देहरादून:कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर बीजेपी ने जेपी नड्डा को कमान सौंप दी है. जिसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेपी नड्डा को बधाई देते हुए इसे उत्तराखंड के लिए अच्छा बताया है. जिसके बाद अब उत्तराखंड संगठन के मुखिया पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.
वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि हिमाचल जैसे राज्य के छोटे से गांव से आने वाले व्यक्ति को देश की सबसे बड़ी पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है. इस बात से पार्टी के अंदर मौजूद लोकतंत्र को देखा जा सकता है. जेपी नड्डा को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य से बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना उत्तराखंड के लिए भी लाभकारी होगा.