उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी को पहाड़ी कार्यकारी अध्यक्ष मिलने पर CM त्रिवेंद्र ने दी बधाई, कहा- उत्तराखंड को होगा फायदा - बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय नेता जेपी नड्डा को नियुक्त किये जाने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने उन्हें बधाई दी है. बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य से बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना उत्तराखंड के लिए भी लाभकारी होगा.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Jun 18, 2019, 8:45 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 9:18 PM IST

देहरादून:कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर बीजेपी ने जेपी नड्डा को कमान सौंप दी है. जिसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेपी नड्डा को बधाई देते हुए इसे उत्तराखंड के लिए अच्छा बताया है. जिसके बाद अब उत्तराखंड संगठन के मुखिया पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि हिमाचल जैसे राज्य के छोटे से गांव से आने वाले व्यक्ति को देश की सबसे बड़ी पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है. इस बात से पार्टी के अंदर मौजूद लोकतंत्र को देखा जा सकता है. जेपी नड्डा को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य से बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना उत्तराखंड के लिए भी लाभकारी होगा.

CM ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी बधाई

पढ़ें-केंद्र से CM त्रिवेंद्र की मांग, 5 हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरण का मिले अधिकार

वहीं अब सबकी नजर उत्तराखंड भाजपा संगठन पर है. उत्तराखंड में भी पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट चुनाव जीतकर संसद चले गए हैं. हालांकि फिलहाल पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी उन्हीं पर है. अब केंद्र में इस संगठनात्मक बदलाव के बाद प्रदेश के संगठन में भी बदलाव होने की पूरी संभावना दिख रही है.

Last Updated : Jun 18, 2019, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details