नई दिल्ली/देहरादून: दिल्ली के चुनावी दंगल में हर दिन राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही हैं. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.
सीएम त्रिवेंद्र दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम रावत ने कहा कि पंचतंत्र की कहानी में जब जंगल का राजा शेर बीमार पड़ जाता है तो बंदर को उसकी जगह कार्यकारी राजा बनाया गया. जिसने सिर्फ उछल कूद और दूसरों की शिकायत करने के अलावा कोई काम नहीं किया. ठीक उसी तरह आप लोगों ने अन्ना के कंधे पर चढ़ने वाले को दिल्ली का राजा बना दिया. जिसने 5 सालों तक लोगों बरगलाने और मोदी को गाली देने के अलावा कोई काम नहीं किया. उन्होंने कभी सेना को गाली दी तो कभी किसी और को गाली दी.