उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली दंगल: CM त्रिवेंद्र का तंज, कहा- अन्ना के कंधे पर चढ़कर राजा बना एक आदमी - Trivendra Singh comment on Kejriwal

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली चुनाव के प्रचार में जोर-शोर से लगे हैं. उन्होंने एक चुनावी सभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

delhi
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Feb 5, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 10:06 PM IST

नई दिल्ली/देहरादून: दिल्ली के चुनावी दंगल में हर दिन राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही हैं. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

सीएम त्रिवेंद्र दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम रावत ने कहा कि पंचतंत्र की कहानी में जब जंगल का राजा शेर बीमार पड़ जाता है तो बंदर को उसकी जगह कार्यकारी राजा बनाया गया. जिसने सिर्फ उछल कूद और दूसरों की शिकायत करने के अलावा कोई काम नहीं किया. ठीक उसी तरह आप लोगों ने अन्ना के कंधे पर चढ़ने वाले को दिल्ली का राजा बना दिया. जिसने 5 सालों तक लोगों बरगलाने और मोदी को गाली देने के अलावा कोई काम नहीं किया. उन्होंने कभी सेना को गाली दी तो कभी किसी और को गाली दी.

दिल्ली चुनाव के प्रचार में उतरे सीएम त्रिवेंद्र.

ये भी पढ़े: उत्तराखंडः वन गुर्जरों के आएंगे दिन, वन विभाग करने जा रहा है ये काम

जन लोकपाल का आंदोलन जो पूरे देश के अंदर चला उसे अरविंद केजरीवाल भूल गए कि उन्होंने जनलोकपाल की बात की थी. वो भूल गए कि उन्होंने दिल्ली की बहन बेटियों से वादा किया था कि वे उनकी सुरक्षा के लिए महिला कमांडो बनाएंगे. इसके साथ वो दिल्ली की जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए.

Last Updated : Feb 5, 2020, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details