देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों अल्मोड़ा में अपने पैतृक गांव मोहनरी में ठंड का आनंद ले रहे हैं. बीच-बीच में वो उनके अनोखे वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते रहते हैं. ऐसे ही एक वीडियो पर इनदिनों रावत बनाम रावत की जंग देखने को मिल रही है. दरअसल, हरीश रावत ने अपने ट्विटर हेंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पहाड़ी फल गेंठी खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब इस वीडियो पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने तंज कसा है.
गौर हो कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने गेंठी खाते हुए एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में रावत गेंठी के जरिये बीजेपी सरकार और विधायकों पर तंज कस रहे हैं. वीडियो में पूर्व सीएम सीएम हरीश रावत कहते दिख रहे हैं कि, 'उत्तराखंड के विधायक दोस्तों मैं इस समय अल्मोड़ा जनपद के सबसे ठंडे रहने वाले गांव मोहनरी में हूं. देखों जरा इस गुनगुनी धूप के साथ, खिले वातावरण के साथ गेंठी खा रहा हूं. आप ठंड की चिंता छोडिए और ठंड की तासीर को अपनाएं, विकास का रास्ता ठंड के साथ ही निकलेगा. आज मोहनरी में हूं, कल अल्मोड़ा में फिर भीमताल और गैरसैंण से आपतक पहुंचाउंगा कि ठंडी जगह कितनी सुहावनी लग रही है और गुनगुनी धूप के साथ आनंदमयी हो रही है. इसका आनंद लेने से चूकिये मत.'
बता दें कि इस बार विधानसभा का शीतकालीन सत्र गैरसैंण की बजाय देहरादून में आयोजित किया जा रहा है. सीएम त्रिवेंद्र ने ठंड का हवाला देते हुए देहरादून में विधानसभा सत्र आयोजित होने की बात कही है. मुख्यमंत्री का कहना है कि सर्दियों में गैरसैंण को लेकर सरकार का पुराना अनुभव ठीक नहीं है. सरकार में कई बुजुर्ग विधायक भी हैं, जिनकी बात सुननी जरूरी है. उनको इस ठंड से दिक्कत हो सकती है. मुख्यमंत्री के इसी बयान के बाद से ही हरीश रावत सरकार पर लगातार हमलावर हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में वो ये बात भी कह चुके हैं अगर किसी विधायक को गैरसैंण में ठंड लगती है तो उसे उत्तराखंड का विधायक होने का ही हक नहीं है.