देहरादून: दिल्ली दौरे पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. मंगलवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को देहरादून में प्रस्तावित कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट सेंटर की जानकारी देते हुए बताया कि कुआंवाला में कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर के लिए रक्षा मंत्रालय को सशुल्क भूमि प्रस्तावित की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के निकट चौखुटिया में हवाई पट्टी बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है. गैरसैंण के समीप होने के साथ ही सामरिक दृष्टि से भी इसका बहुत महत्व है.