उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने विकास योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

डोईवाला में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. त्रिवेंद्र ने कहा कि जो वादे जनता से किए उन्हें पूरा करने का काम किया.

doiwala
डोईवाला

By

Published : Jun 30, 2021, 9:58 PM IST

देहरादूनः बुधवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने डोईवाला में कई विकासशील योजनाओं का लोकार्पण किया. पूर्व सीएम और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत (Mla Trivendra Singh Rawat) ने लालतप्पड़ में 56.94 लाख की लागत से बने गुरुद्वारा के लंगर हॉल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. वहीं धर्मुचक में 74.99 लाख की लागत से बनने वाले बारात घर का शिलान्यास व कुड़कावाला में 47.62 लाख की लागत से बने नवनिर्मित बारात घर का लोकार्पण किया.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने जो वादे जनता से किए थे उन्हें पूरा करने का काम किया है. डोईवाला की जनता को कई ऐसे संस्थान मिले हैं, जहां छात्र अपना करियर बना सकते हैं. सिपेट (CIPET) उत्तराखंड का एकमात्र संस्थान है, जो डोईवाला में बना है. इसके अलावा सूर्यधार झील भी कई दर्जन गांवों की सिंचाई और पीने के पानी की समस्या को दूर करेगी.

धर्मुचक में 74.99 लाख की लागत से बनने वाले बारात घर का शिलान्यास

ये भी पढ़ेंः गन्ना मंत्री यतिश्वरानंद की समीक्षा बैठक, मृतक आश्रितों को शुगर मिल में नौकरी देने के निर्देश

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनके कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों के निर्माण में बेहतर कार्य हुआ है. कार्यक्रम के मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आरके जैन, पूर्व राज्यमंत्री करण बोरा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details