देहरादूनः बुधवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने डोईवाला में कई विकासशील योजनाओं का लोकार्पण किया. पूर्व सीएम और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत (Mla Trivendra Singh Rawat) ने लालतप्पड़ में 56.94 लाख की लागत से बने गुरुद्वारा के लंगर हॉल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. वहीं धर्मुचक में 74.99 लाख की लागत से बनने वाले बारात घर का शिलान्यास व कुड़कावाला में 47.62 लाख की लागत से बने नवनिर्मित बारात घर का लोकार्पण किया.
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने जो वादे जनता से किए थे उन्हें पूरा करने का काम किया है. डोईवाला की जनता को कई ऐसे संस्थान मिले हैं, जहां छात्र अपना करियर बना सकते हैं. सिपेट (CIPET) उत्तराखंड का एकमात्र संस्थान है, जो डोईवाला में बना है. इसके अलावा सूर्यधार झील भी कई दर्जन गांवों की सिंचाई और पीने के पानी की समस्या को दूर करेगी.