उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को मिलेगी सम्मान निधि, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एकदिवसीय वेतन कटौती में छूट - आशा वर्कर को एक हजार राशि

राज्य सरकार सभी आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को एक हजार रुपये सम्मान निधि देगी. चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को भी एक दिन के वेतन कटौती में छूट दे दी है.

asha workers
आशा वर्कर सम्मान निधि

By

Published : Jun 25, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 5:32 PM IST

देहरादूनःराज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य कर्मियों के वेतन से एक दिन की कटौती मामले पर संशोधन कर दिया है. इसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को छूट दी गई है. इतना ही नहीं आशा और आंगनबाड़ी वर्करों को सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए विशेष निधि देने का भी एलान किया है.

जानकारी देते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.

बता दें कि राज्य सरकार ने सभी राज्य कर्मियों, विधायकों, मंत्रियों और खुद मुख्यमंत्री ने वेतन से एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्णय लिया था. जिस पर संशोधन करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहले पर्यावरण मित्रों को इसमें छूट दी थी. अब चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को भी एक दिन के वेतन कटौती की अनिवार्यता से छूट दे दी है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के सबसे बड़े कोविड-19 सेंटर का सीएम ने किया निरीक्षण, 2 हजार बेड की है व्यवस्था

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एलान किया है कि कोरोनावायरस की जंग में पुरजोर तरीके से लड़ने वाली आशा और आंगनबाड़ी वर्करों को भी सम्मान निधि दी जाएगी. इसके तहत राज्य सरकार सभी आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को एक हजार रुपये सम्मान निधि देगी. जानकारी के मुताबिक, राज्य में करीब 50,000 आशा और आंगनबाड़ी वर्कर कार्यरत हैं.

Last Updated : Jun 25, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details