देहरादूनःराज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य कर्मियों के वेतन से एक दिन की कटौती मामले पर संशोधन कर दिया है. इसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को छूट दी गई है. इतना ही नहीं आशा और आंगनबाड़ी वर्करों को सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए विशेष निधि देने का भी एलान किया है.
बता दें कि राज्य सरकार ने सभी राज्य कर्मियों, विधायकों, मंत्रियों और खुद मुख्यमंत्री ने वेतन से एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्णय लिया था. जिस पर संशोधन करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहले पर्यावरण मित्रों को इसमें छूट दी थी. अब चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को भी एक दिन के वेतन कटौती की अनिवार्यता से छूट दे दी है.