देहरादून:केदारनाथ पुनर्निर्माण से अलग हरीश सरकार ने आपदा मद से केदारनाथ भगवान की लीला का वर्णन कैलाश खेर से करवाया था. जिसके तहत कैलाश खेर ने केदारनाथ पर न केवल एक भजन गाया था, बल्कि 12 एपिसोड भी तैयार किए थे. भगवान केदारनाथ की लीला और 2013 में आई आपदा के ऊपर फिल्माया गया था. जिसे लेकर हरीश सरकार ने खूब वाहवाही लूटी थी. राज्य सरकार कैलाश खेर की कंपनी को इसके लिए कई करोड़ रुपए दे चुकी है. साथ ही एक करोड़ 67 लाख का बकाया अभी देना बाकि है, लेकिन अभी तक जनता को इन 12 एपिसोड के दर्शन तक नहीं हो पाए हैं.
पढ़ें- हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र को बताया मस्त कलंदर, कहा- मुझसे ठीक रावत हैं