उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'दर्शन' हुए नहीं फिर भी कैलाश खेर को एक करोड़ 67 लाख रुपये देगी त्रिवेंद्र सरकार, जानिए क्या है वजह?

2013 की आपदा के बाद राज्य सरकार ने केदारनाथ पर कैलाश खेर से एक फिल्म बनवाई थी. जिसे लेकर हरीश सरकार ने खूब वाहवाही भी लूटी थी. राज्य सरकार कैलाश खेर की कंपनी को इसके लिए कई करोड़ रुपए दे चुकी है. साथ ही 1.67 करोड़ का बकाया अभी देना बाकि है.

singer Kailash Kher
कैलाश खेर

By

Published : Nov 27, 2019, 10:38 PM IST

देहरादून:केदारनाथ पुनर्निर्माण से अलग हरीश सरकार ने आपदा मद से केदारनाथ भगवान की लीला का वर्णन कैलाश खेर से करवाया था. जिसके तहत कैलाश खेर ने केदारनाथ पर न केवल एक भजन गाया था, बल्कि 12 एपिसोड भी तैयार किए थे. भगवान केदारनाथ की लीला और 2013 में आई आपदा के ऊपर फिल्माया गया था. जिसे लेकर हरीश सरकार ने खूब वाहवाही लूटी थी. राज्य सरकार कैलाश खेर की कंपनी को इसके लिए कई करोड़ रुपए दे चुकी है. साथ ही एक करोड़ 67 लाख का बकाया अभी देना बाकि है, लेकिन अभी तक जनता को इन 12 एपिसोड के दर्शन तक नहीं हो पाए हैं.

पढ़ें- हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र को बताया मस्त कलंदर, कहा- मुझसे ठीक रावत हैं

बता दें कि, 2013 की आपदा के बाद राज्य सरकार ने केदारनाथ को लेकर लोगों के मन में बैठे डर को हटाने के लिए कैलाश खेर से एक फिल्म बनवाई थी. जिसके लिए कैलाश खेर की कंपनी को राज्य सरकार ने कई करोड़ रुपए दे चुकी है. यह जानकारी भी सामने आयी थी की इस फिल्म का खर्चा आपदा फंड से दिया गया था.

वहीं, अब उत्तराखंड कैबिनेट ने कैलाश खेर की कंपनी कैलाश इंटरप्राइजेज को बचे हुए एक करोड़ 67 लाख रुपये भुगतान करने का फैसला लिया है. इसके लिए बुधवार को उत्तराखंड सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. जबकि अभी तक इन 12 एपिसोड के दर्शन तक नहीं हो पाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details