देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी शराब पर 'कोविड-19' टैक्स लगाने जा रही है. प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में विचार चल रहा है. निर्णायक फैसला गुरुवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जाएगा.
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस संबंध में शासन स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है. सभी पहलुओं को देखते हुए गुरुवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में निर्णायक फैसला लिया जाएगा.