उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व PCCF जयराज को एक और झटका, सरकार ने दूसरा आदेश भी किया निरस्त

उत्तराखंड सरकार ने पूर्व PCCF जयराज को झटका देते हुए उनके एक और आदेश को रद्द कर दिया है.

former-forest-chief-jayaraj
पूर्व PCCF जयराज को सरकार से दोबारा झटका

By

Published : Nov 4, 2020, 6:55 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया रहे प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज का एक और आदेश को शासन ने निरस्त कर दिया है. इस बार शासन ने पूर्व प्रमुख वन संरक्षक जयराज के उस आदेश को निरस्त किया है, जिसमें उन्होंने बिना मंजूरी के ही वनों में प्रशासनिक सीमाओं को बदले जाने के आदेश दिए थे.

वन विभाग में रिटायर होने से पहले प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने प्रशासनिक सीमाओं को लेकर जो आदेश किया था, उसे शासन ने निरस्त कर दिया है. प्रमुख सचिव वन आनंद वर्धन ने आदेश जारी करते हुए वन विभाग में प्रशासनिक सीमाओं को बदले जाने के निर्णय को निरस्त किया है.

ये भी पढ़ें:EXCLUSIVE: त्रिवेंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला, उद्योगों में 70% रोजगार के लिए बनेगा कानून

आपको बता दें कि वनों में विभिन्न अधिकारियों की प्रशासनिक सीमाओं को तय किया गया है. जिन्हें बिना शासन की मंजूरी के नहीं बदला जा सकता. लेकिन रिटायरमेंट से पहले प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने प्रशासनिक सीमाओं को बदलने के आदेश कर दिए. जिसको लेकर अब शासन ने इसे नियम विरुद्ध गलत मानते हुए इसे निरस्त करने के आदेश कर दिए हैं. इससे पहले जयराज द्वारा किए गए तबादलों को भी शासन ने निरस्त किया था और लगातार यह दूसरा आदेश है जिसमें जयराज के आदेश को निरस्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details