उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

19 जून को होगी त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर - cm trivendra cabinet meeting

19 जून को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में  केंद्र की मोदी सरकार की पहली कैबिनेट में आये फैसलों को राज्य सरकार भी हरी झंडी दिखा सकती है. इसके अलावा और भी कई विषय हैं. जिनमें पर कैबिनेट मीटिंग में निर्णय लिया जा सकता है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के चलते पिछले 3 माह के बाद 4 जून को कैबिनेट हुई थी.

19 जून को होगी त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक.

By

Published : Jun 11, 2019, 2:40 AM IST

देहरादून:आगामी 19 जून को उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक होनी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में एक ही महीने की ये दूसरी कैबिनेट बैठक होगी. दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के चलते कई विकासकार्य ठप पड़े थे. ऐसे में चुनाव निपटने के बाद सरकार इन विकास कार्यों में तेजी लाना चाहती है, जिसे लेकर कैबिनेट बैठक बुलाई गई है.

पढ़ें-उत्तराखंड बीजेपी के एक और नेता का निधन, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में ली अंतिम सांस

बता दें कि चुनाव अचार सहिंता हटते ही त्रिवेंद्र सरकार एक्शन में नजर आ रही है. यही वजह है कि 4 जून के बाद अब 19 जून को मंत्रिमंडल की अगली बैठक होने जा रही है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के चलते पिछले 3 माह के बाद 4 जून को कैबिनेट हुई थी. जिसमें राज्य सरकार ने 2 दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण फैसले लिए थे. ढाई घंटे तक चली इस बैठक में कई मामले ऐसे भी थे जो लंबित थे. लिहाजा, इन मामलों को लेकर त्रिवेंद्र सरकार एक बार भी आगामी 19 जून को कैबिनेट बैठक करने जा रही है.


वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि 19 जून को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में केंद्र की मोदी सरकार की पहली कैबिनेट में आये फैसलों को राज्य सरकार भी हरी झंडी दिखा सकती है. इसके अलावा और भी कई विषय हैं. जिनमें पर कैबिनेट मीटिंग में निर्णय लिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details