देहरादून:त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
इस्तीफे के बाद त्रिवेंद्र की लोगों से पहली मुलाकात, जमीन पर बैठकर सुनी समस्या - त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों की समस्याएं सुनीं
इस्तीफे के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याओं को सुना.
ये भी पढ़ें:'डेढ़ लाइन' के इस्तीफे पर खत्म हुआ त्रिवेंद्र का 'चार साल' का कार्यकाल
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद कार्यवाहक सीएम के रूप में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी सक्रियता जारी रखी. सीएम हाउस लौटते ही सामने के प्रांगण में उन्होंने लोगों के साथ बैठ कर समस्याएं सुनीं. सीएम आवास के प्रांगण में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं. त्रिवेंद्र सिंह रावत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत लोगों के साथ जमीन पर बैठे हुए हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं.