देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देशों पर त्रिवेंद्र सरकार ने राज्यभर में कार्यालयों को ई-ऑफिस के रूप में स्थापित करने की ओर कदम बढ़ाए हैं. इस दिशा में प्रदेश सरकार की तरफ से एक बड़ा बजट जारी किया गया है. जिससे विभिन्न कार्यालयों में वाई-फाई सेटअप स्थापित किया जा सके.
ये भी पढ़ें:रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश
उत्तराखंड में विभिन्न जिलों के कार्यालयों को भी ई-ऑफिस के रूप में अपग्रेड करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ई-ऑफिस परियोजना के सुगम एक्सेस को देखते हुए प्रमुख राजकीय कार्यालयों में वाई-फाई सेटअप स्थापित करने के लिए एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है.
ये भी पढ़ें:चंपावत: जंगल में अराजकतत्वों ने लगाई आग, लाखों की वन संपदा जलकर हुई राख