उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: कोरोना टेस्ट के लिए अब देने होंगे और कम पैसे, सरकार ने घटाए दाम - स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी

उत्तराखंड में कोरोना के कम होते मामलों के बीच सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. कोरोना मरीजों की जांच के लिए राज्य सरकार ने एंटीजन और आरटीपीसीआर की जांच के दाम और कम किए हैं.

reduced-the-price-of-c-and-antigen-test
कोरोना टेस्ट

By

Published : Jan 22, 2021, 12:51 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना के कम होते मामलों के बीच सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. कोरोना मरीजों की जांच के लिए राज्य सरकार ने एंटीजन और आरटीपीसीआर की जांच के दाम और कम किए हैं. यह दूसरा मौका है जब कोरोना संक्रमण की जांच के दामों को कम किया गया है.

राज्य में कोरोना के कम हो रहे मामलों के बीच राज्य सरकार ने भी एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने वाले लोगों को राहत दी है. स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने आदेश जारी करते हुए आरटीपीसीआर के लिए 500 रुपए और एंटीजन के लिए 427 रुपए तय किया है.

पढ़ें:उत्तराखंड STF का सबसे बड़ा खुलासा, राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बता दें कि उत्तराखंड में लगातार संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. इन सबके बीच आमजन इन जांचों के दामों में भी कमी मांग कर रहे थे. ऐसे में दाम घटाकर सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details