उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने पति पर लगाया तीन तलाक देने का आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज किया - देहरादून न्यूज

कोतवाली थाना अंतर्गत तीन तलाक का मामला सामने आया है. पुलिस जांच में जुटी.

तीन तलाक

By

Published : Sep 7, 2019, 11:37 AM IST

देहरादून:राजधानी में तीन तलाक का मामला सामने आया है. थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने का मामला सामने आया. पीड़ित महिला ने अपने पति पर उक्त आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया. महिला के अनुसार उसके पति द्वारा कचहरी परिसर में मारपीट के साथ तीन तलाक दिया गया. महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः नियुक्ति न लेने वाले प्राध्यापक होंगे जबरन रिटायरमेंट, समीक्षा बैठक में सीएम त्रिवेंद्र ने दिए निर्देश

जानकारी के अनुसार देवरी सहसपुर निवासी फरीदा ने आरोप लगाया कि उसका अपने पति इमरान के साथ पिछले कई महीनों से विवाद के चलते शनिवार को देहरादून कहचरी में केस के सिलसिले में आई थी. कहचरी परिसर में मामला बिगड़ते ही पति इमरान ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसके बाद तीन तलाक कहकर चला गया.थाना कोतवाली नगर प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि महिला की तहरीर पर इमरान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details