उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गर्भवती महिला को पति ने दिया तीन तलाक, मारपीट का भी आरोप - तीन तलाक डोईवाला

डोइवाला में एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है.

पीड़ित महिला

By

Published : Aug 27, 2019, 7:49 AM IST

Updated : Aug 27, 2019, 9:00 AM IST

डोइवाला:कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. डोइवाला में तीन तलाक का पहला मामला सामने आया है. जिस पर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस ने पीड़ित महिला के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला ने पति पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.

महिला ने आरोप लगाया कि बीते एक अगस्त को उसका पति उसे तीन तलाक देकर चला गया. पीड़ित महिला सहाना का कहना है कि उसकी शादी 9 साल पहले जाकिर के साथ हुई थी. उसने बताया कि उसका पति नशे का आदी है और अक्सर उसके साथ मारपीट भी करता है. इस दौरान वह गर्भवती हालत में थी और 4 अगस्त को उसका तीसरा बेटा पैदा हो गया.

गर्भवती महिला को पति ने दिया तीन तलाक

पढे़ं- देश की पहली और उत्तराखंड की पूर्व महिला DGP कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन

पीड़िता ने बताया कि शारीरिक कमजोरी के कारण वह पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवा पाई. जिसके बाद उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. डोइवाला कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि राजीव नगर निवासी सहाना नाम की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पति पर मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. जिसके बाद आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Aug 27, 2019, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details