ऋषिकेश:त्रिवेणी घाट पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जा रहा है. महापौर अनिता ममगाईं ने नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल और अधिशासी अभियंता विनोद जोशी के साथ राष्ट्रीय ध्वज का निरीक्षण किया.
त्रिवेणी घाट पर लग रहे तिरंगे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता मंमगाई पहुंची. इस दौरान महापौर ने कहा कि एमडीडीए द्वारा त्रिवेणी घाट पर तिरंगा झंडा लगाया जा रहा है. इसकी देखरेख निगम प्रशासन द्वारा की जाएगी. उन्होंने कहा कि तिरंगे के नीचे जगमगाती लाइटिंग के साथ चबूतरे का निर्माण किया जाएगा.