उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अग्निशमन सेवा दिवस पर मुंबई अग्निकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शुरू हुआ अग्नि सेवा सप्ताह - मुंबई अग्निकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अग्निशमन सेवा दिवस पर प्रदेश भर में मुंबई अग्निकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सेवा सप्ताह की शुरुआत हो गई. बता दें कि 14 अप्रैल साल 1944 में मुंबई के बंदरगाह पर खड़े इंग्लैंड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी, जिसमें 66 फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे.

Tributes paid to martyrs of Mumbai fire incident
मुंबई अग्निकांड के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 14, 2022, 6:19 PM IST

देहरादून: अग्निशमन विभाग कार्यालय में अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया. अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सेवा सप्ताह मनाया जाएगा. वहीं, इस दौरान अग्निशमन अधिकारियों और कर्मचारियों ने 1944 में मुंबई के बंदरगाह पर इंग्लैंड के फोर्ट स्ट्रिकेन जहाज में हुए भीषण अग्निकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया.

देहरादून फायर सर्विस ऑफिस में एसपी सिटी सरिता डोभाल सहित अधिकारियों ने विभाग के उपकरणों की जांच के साथ मॉडर्नाइजेशन पर बातचीत की. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में फ्लैग मार्च निकाला. बता दें कि 14 अप्रैल साल 1944 में मुंबई के बंदरगाह पर खड़े इंग्लैंड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी.

इस अग्निकांड के दौरान हुए विस्फोट में अग्निशमन कार्य करते हुए 66 फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे. उन शहीद फायरमैनों और उसके बाद कर्तव्यों का पालन करते हुए दिवंगत फायर सर्विस अधिकारियों और कर्मचारियों की स्मृति में प्रति वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है.

समारोह के दौरान फायर स्टेशन देहरादून पर आधुनिक अग्निशमन एवं बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. साल 2021 में जनपद देहरादून में 677 अग्नि दुर्घटनाओं की सूचनायें प्राप्त हुई. जिनमें 7 करोड़ 10 लाख रुपए से ज्यादा की क्षति हुई और फायर सर्विस यूनिटों के प्रयासों के बाद 51 करोड़ 91 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति को बचाया गया. इन अग्निकांड में 12 मनुष्यों को बचाया गया. अग्निकांड में 9 पशुओं की जलने से मृत्यु हुई. फायर सर्विस यूनिटों के प्रयासों से 40 मनुष्यों और 32 पशुओं को बचाया गया.

ये भी पढ़ें:संघ प्रमुख भागवत बोले: 20 साल में देश फिर बनेगा अखंड भारत, रास्ते में जो आएंगे मिट जाएंगे

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने कहा कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जनपद के फायर स्टेशनों पर अति आधुनिक और उच्च तकनीकी वाले संयंत्र सहित उपकरणों को रखा गया है. जिससे अग्निकांडों और अन्य आपदा के समय त्वरित बचाव कार्य करने की क्षमता में वृद्धि हुई है.

वर्तमान में जनपद के फायर स्टेशनों में हाई प्रेशर वाटर टेंडर, हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, हाई प्रेशर फोम टेंडर, पोर्टेबल पंप, डीसीपी टेंडर, मिनी वाटर टेंडर और जीव रक्षा वाहनों सहित आपदा प्रबंधन के उपकरण काम्बी टूल्स, हाइड्रोलिक स्प्रेडर, हाइड्रोलिक कटर, डायमंड चेन शॉ, एयर कंप्रेशर मशीन सहित अन्य उपयोगी उपकरण उपलब्ध हैं.

काशीपुर में भी फायर स्टेशन में श्रद्धांजलि परेड के साथ अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत गई. श्रद्धांजलि परेड कार्यक्रम में काशीपुर सीओ ने इस दौरान साल 1944 मुंबई अग्निकांड में शहीद हुए 66 फायर कर्मियों के साथ अन्य शहीद फायर कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

वहीं, हरिद्वार के मायापुर क्षेत्र स्थित मुख्य फायर स्टेशन में सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर व एफएसओ प्रताप सिंह राणा ने बीते 1 साल में देशभर में शहीद हुए दमकल कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा. सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि बीते साल में अग्निशमन कार्य के दौरान पूरे भारत में शहीद हुए कार्मिकों का नाम पढ़कर और उनकी याद में 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details