देहरादून: अग्निशमन विभाग कार्यालय में अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया. अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सेवा सप्ताह मनाया जाएगा. वहीं, इस दौरान अग्निशमन अधिकारियों और कर्मचारियों ने 1944 में मुंबई के बंदरगाह पर इंग्लैंड के फोर्ट स्ट्रिकेन जहाज में हुए भीषण अग्निकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया.
देहरादून फायर सर्विस ऑफिस में एसपी सिटी सरिता डोभाल सहित अधिकारियों ने विभाग के उपकरणों की जांच के साथ मॉडर्नाइजेशन पर बातचीत की. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में फ्लैग मार्च निकाला. बता दें कि 14 अप्रैल साल 1944 में मुंबई के बंदरगाह पर खड़े इंग्लैंड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी.
इस अग्निकांड के दौरान हुए विस्फोट में अग्निशमन कार्य करते हुए 66 फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे. उन शहीद फायरमैनों और उसके बाद कर्तव्यों का पालन करते हुए दिवंगत फायर सर्विस अधिकारियों और कर्मचारियों की स्मृति में प्रति वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है.
समारोह के दौरान फायर स्टेशन देहरादून पर आधुनिक अग्निशमन एवं बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. साल 2021 में जनपद देहरादून में 677 अग्नि दुर्घटनाओं की सूचनायें प्राप्त हुई. जिनमें 7 करोड़ 10 लाख रुपए से ज्यादा की क्षति हुई और फायर सर्विस यूनिटों के प्रयासों के बाद 51 करोड़ 91 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति को बचाया गया. इन अग्निकांड में 12 मनुष्यों को बचाया गया. अग्निकांड में 9 पशुओं की जलने से मृत्यु हुई. फायर सर्विस यूनिटों के प्रयासों से 40 मनुष्यों और 32 पशुओं को बचाया गया.