उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस - Tributes paid to martyred in mussoorie

21 अक्टूबर 1959 में हाट स्प्रिंग्स, लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवान शहीद हो गए थे. जिनके याद में 21 अक्टूबर को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. वहीं, 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा.

मसूरी
जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 30, 2020, 5:01 PM IST

मसूरी: कर्तव्य निर्वहन के दौरान राष्ट्र के लिए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसको लेकर उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मसूरी के शहीद स्थल पर आईआरबी 31 पीएससी जवानों ने बैंड की धुन पर देशभक्ति गीत बजाया. जिससे पूरा माहौल देशभक्तिमय हो गया.

वहीं, वहां मौजूद दर्शकों ने नम आंखों से देश सेवा में शहीद हुए पुलिस जवान और अधिकारियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मसूरी कोतवाल देवेन्द्र असवाल ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा 21 अक्टूबर शहीद दिवस से 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस तक प्रदेश के कई जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं. जिसके तहत शहीद स्थल पर पुलिस द्वारा विशेष बैंड की प्रस्तुति दी गई.

ये भी पढ़ें:पुलिस ने 48 घंटे में कर दिया लैपटॉप चोरी का खुलासा, 2 अरेस्ट

इसके माध्यम से लोगों को देश प्रेम के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 में हाट स्प्रिंग्स, लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवान शहीद हो गए थे. इन वीरों के बलिदान को याद करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के उद्देश्य से हर साल 21 अक्टूबर को देशभर में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details