मसूरी: कर्तव्य निर्वहन के दौरान राष्ट्र के लिए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसको लेकर उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मसूरी के शहीद स्थल पर आईआरबी 31 पीएससी जवानों ने बैंड की धुन पर देशभक्ति गीत बजाया. जिससे पूरा माहौल देशभक्तिमय हो गया.
वहीं, वहां मौजूद दर्शकों ने नम आंखों से देश सेवा में शहीद हुए पुलिस जवान और अधिकारियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मसूरी कोतवाल देवेन्द्र असवाल ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा 21 अक्टूबर शहीद दिवस से 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस तक प्रदेश के कई जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं. जिसके तहत शहीद स्थल पर पुलिस द्वारा विशेष बैंड की प्रस्तुति दी गई.