देहरादून:कहावत है कि नेता बिना आगे-पीछे का फायदा देखे कोई निर्णय नहीं लेते. उत्तराखंड में साल 2022 में विधानसभा चुनाव हैं. लिहाजा, चुनावी वैतरणी को पार लगाने के लिए राजनीतिक दल एक से एक हथकंडे आजमा रहे हैं. जहां दिल्ली विधानसभा में दिवगंत पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा का शिलापट्ट लगाकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंडी जनमानस के दिल में अपनी जगह बनना चाहती है. वहीं, अब बीजेपी की राज्य सरकार को भी चुनाव नजदीक आते ही 'बहुगुणा' याद आ ही गए.
दरअसल, आज से उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो गया. सदन की पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा स्पीकर द्वारा हाउस गैलरी में रखे दिवंगत पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिसके राजनीतिक पंडित अपने-अपने मायने निकाल रहे हैं.
ईटीवी भारत के पत्रकार नवीन उनियाल बताते हैं कि पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा के समाज में दिये योगदान को लेकर आम आदमी पार्टी के संजोयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके दिल्ली विधानसभा में उनका शिलापट्ट लगाया है. साथ ही आम आदमी पार्टी बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग भी की है. इसे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 'आप' के एक चुनावी स्टंट के तौर पर भी देख सकते हैं और आप का यह मूव उत्तराखंड में काफी चर्चा का विषय भी बना और इस पूरे मामले में चुप्पी साध लेने पर राज्य सरकार की खूब छीछालेदर भी हुई.
पढ़ें:पद्मविभूषण सुंदरलाल बहुगुणा ने पहाड़ को दिया 'जीत का मंत्र', हिमालय के थे रक्षक
पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा का समाज में बहुत योगदान है. ऐसे में उन्हें भारत रत्न से नवाजने की जो मांग दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने की है और इसके लिए पीएमओ को पत्र भी लिखा है. इसकी उम्मीद उत्तराखंड सरकार से की जा रही थी. लिहाजा, बीजेपी की राज्य सरकार इस गलती को सुधारना चाहती है. ऐसे में मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले उत्तराखंड विधानसभा सदन के गलियारे में पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा के चित्र पर माल्यार्पण और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.