ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में पुलवामा में शहीदों श्रद्धांजलि दी गई. परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जांबाज जवानों की शहादत को याद किया गया. जवानों को पौधा रोपण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
पुलवामा शहीदों को किया याद. 40 जवानों की शहादत की याद में गंगा तट पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही परमार्थ गुरूकुल में श्रद्धालुओं ने विश्व शान्ति यज्ञ में आहुति देकर जांबाजों की शहादत को नमन किया.
पढ़ें:पुलवामा@1 सालः शहीद वीरेंद्र को दी श्रद्धांजलि, शहीद का दर्जा न दिए जाने पर परिजनों ने जताया दुख
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि आज पूरे विश्व को शांति की जरूरत है. पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को देश नमन कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिये अपने प्राणों का बलिदान करना अद्म्य साहस और असाधारण प्रतिभा की जरूरत होती है. इस साहस की वजह से भारत सदियों से जिंदा है और हमेशा सुरक्षित रहेगा.
पढ़ें:पुलवामा@1 सालः नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकियों के खात्मे की मांग
स्वामी चिदानन्द ने कहा बीते साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे दिन सीआरपीएफ के जांबाजों ने भारत माता के प्रेम में अपना जीवन समर्पित कर दिया. वहीं, उन्होंने युवाओं से अपने परिवार, प्रकृति और पर्यावरण से प्रेम करने की सलाह भी दी.