मसूरी:मजदूरों के बेबाक नेता देवेंद्र भट्ट की याद में आज मसूरी में मजदूर संघ ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में विभिन्न मजदूर संगठनों, राज्य आंदोलनकारियों, इप्टा व सीपीआई के सदस्यों ने देवेंद्र भट्ट को श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस दौरान उनके योगदान को भी याद किया गया.
मसूरी शहर के मजदूर संघ द्वारा शोकसभा आयोजित कर मजदूर नेता स्व. देवेंद्र भट्ट को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. इस अवसर पर मजदूर नेता व राज्य आंदोलनकारी देवी गोदियाल,कमल भंडारी, आर पी बडोनी, पूरण जुयाल,सतीश कुमार, भगवान सिंह चौहान, मजदूर संघ के अध्यक्ष मंगल सिंह, गंभीर पंवार ने मजदूर आंदोलनों व राज्य आंदोलन में उनके योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि कॉमरेड देवेंद्र भट्ट हमेशा मजदूरों के शोषण के खिलाफ हर आंदोलन में अहम भूमिका निभाते रहे. वे किसी भी मजदूर के खिलाफ होने वाले अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध हमेशा मुखर रहे.