उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मजदूर संघ ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन, कॉमरेड देवेंद्र भट्ट को किया याद - Labor leader Devendra Bhatt

मजदूर संघ ने मजदूर नेता देवेंद्र भट्ट को याद किया.

Tribute program organized  for Labor leader Devendra Bhatt in Mussoorie
मसूरी में मजदूर संघ ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Mar 20, 2021, 7:52 PM IST

मसूरी:मजदूरों के बेबाक नेता देवेंद्र भट्ट की याद में आज मसूरी में मजदूर संघ ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में विभिन्न मजदूर संगठनों, राज्य आंदोलनकारियों, इप्टा व सीपीआई के सदस्यों ने देवेंद्र भट्ट को श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस दौरान उनके योगदान को भी याद किया गया.

मसूरी शहर के मजदूर संघ द्वारा शोकसभा आयोजित कर मजदूर नेता स्व. देवेंद्र भट्ट को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. इस अवसर पर मजदूर नेता व राज्य आंदोलनकारी देवी गोदियाल,कमल भंडारी, आर पी बडोनी, पूरण जुयाल,सतीश कुमार, भगवान सिंह चौहान, मजदूर संघ के अध्यक्ष मंगल सिंह, गंभीर पंवार ने मजदूर आंदोलनों व राज्य आंदोलन में उनके योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि कॉमरेड देवेंद्र भट्ट हमेशा मजदूरों के शोषण के खिलाफ हर आंदोलन में अहम भूमिका निभाते रहे. वे किसी भी मजदूर के खिलाफ होने वाले अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध हमेशा मुखर रहे.

पढ़ें-पॉक्सो के कैदी ने अलकनंदा में लगाई छलांग, पुरसाड़ी जेल में काट रहा था आजीवन कारावास

उन्होंने कहा जहां भी आवश्यकता पड़ी वे मजदूरों की बात बेबाकी से सामने रखते थे. वक्ताओं ने कहा देवेंद्र भट्ट के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. जब जब मजदूर संघ के इतिहास पर प्रकाश डाला जाएगा तब भट्ट व उनके योगदान को याद किया जाएगा. इस मौके पर सभी ने यह संकल्प लिया कि मजदूर आंदोलनों को मजबूत करने के लिए शीघ्र ही शहर के सभी मजदूर संगठनों का एक महासंघ गठित किया जाएगा, ताकि मजदूर आंदोलनों को मजबूती दी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details