मसूरी: आज पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इसी कड़ी में पहाड़ों की रानी मसूरी स्थित कांग्रेस भवन में कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें याद किया गया. इस दौरान उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता और मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर समेत तमाम नेता मौजूद रहे.
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता और मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने बताया कि राजीव गांधी नये भारत के निर्माता थे, जिन्होंने देश में सूचना क्रांति लाकर देश को तकनीकि क्षेत्र में विश्व स्तर पर खड़ा किया है. वहीं युवाओं को मतदान का अधिकार देकर उन्हें जिम्मेदारी का अहसास कराया. साथ ही पंचायती राज्य एक्ट लाकर देश के ग्रामीण क्षेत्र को सत्ता में भागीदारी का मार्ग दिखाया.
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गंधी द्वारा स्थानीय निकायों और पंचायतों को मजबूत करने के लिए 73 और 74 वें सविधान में हुए संशोधन को तत्काल लागू करने की मांग भी उठाई थी. जिससे देश विकास की ओर अग्रसर हो सके. उन्होने बताया कि आज़ाद भारत राजीव के महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा.