उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में मनाई गई राजीव गांधी की 32वीं पुण्य तिथि, पुष्पाजंलि अर्पित कर किया गया याद

कांग्रेस भवन में आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया. इसी बीच राजीव गांधी के सपनों को साकार करने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने के निर्देश दिए गए.

Etv Bharat
मसूरी में मनाई गई राजीव गांधी की 32वीं पुण्य तिथि,

By

Published : May 21, 2023, 5:22 PM IST

मसूरी में मनाई गई राजीव गांधी की 32वीं पुण्य तिथि

मसूरी: आज पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इसी कड़ी में पहाड़ों की रानी मसूरी स्थित कांग्रेस भवन में कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें याद किया गया. इस दौरान उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता और मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर समेत तमाम नेता मौजूद रहे.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता और मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने बताया कि राजीव गांधी नये भारत के निर्माता थे, जिन्होंने देश में सूचना क्रांति लाकर देश को तकनीकि क्षेत्र में विश्व स्तर पर खड़ा किया है. वहीं युवाओं को मतदान का अधिकार देकर उन्हें जिम्मेदारी का अहसास कराया. साथ ही पंचायती राज्य एक्ट लाकर देश के ग्रामीण क्षेत्र को सत्ता में भागीदारी का मार्ग दिखाया.

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गंधी द्वारा स्थानीय निकायों और पंचायतों को मजबूत करने के लिए 73 और 74 वें सविधान में हुए संशोधन को तत्काल लागू करने की मांग भी उठाई थी. जिससे देश विकास की ओर अग्रसर हो सके. उन्होने बताया कि आज़ाद भारत राजीव के महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा.

ये भी पढ़ें:G20 Meeting In Uttarakhand: दुल्हन की तरह सजा ओणी गांव, हाईटेक हुआ आंगनबाड़ी केंद्र,पेंटिंग पोस्टरों से पटी दीवारें

राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस और अक्षय ऊर्जा दिवस के तौर पर मनाई जाती है, जबकि पुण्यतिथि 21 मई को बलिदान दिवस के रूप में मनाई जाती है।सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राजीव गांधी के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:हेमकुंड साहिब का आध्यात्मिक महत्व है बेहद खास, नजारों को देख आप भी कहेंगे वाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details