देहरादून: राजधानी देहरादून में अब जल्द ही रायपुर से सेलाकुई के बीच स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों दौड़ती हुई दिखाई देगी. स्मार्ट सिटी लिमिटेड को इस रूट के लिए 5 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें मिल चुकी हैं, जिनका शनिवार को ट्रायल रन किया गया है. ये बसें 22 जून से सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी.
रायपुर-सेलाकुई रूट जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, ट्रायल रन शुरू - रायपुर-सेलाकुई रूट पर इलेक्ट्रिक बस
इससे पहले देहरादून आईएसबीटी से राजपुर बीच में भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया है. वहीं अब रायपुर से सेलाकुई के बीच भी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी की जा रही है. 22 जून से इनका शुभारंभ किया जा सकता है.
बता दें कि इससे पहले देहरादून आईएसबीटी से राजपुर बीच में भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया है. वहीं अब रायपुर से सेलाकुई के बीच भी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी की जा रही है. स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें पूरी तरह से वातानुकूलित होगी. इसमें कुल 25 सीट है, जिसमें एक सीट वाहन चालक के लिए है. इसमें बुजुर्गों और दिव्यांगों के चढ़ने और उतरने के लिए हाईड्रोलिक रैप की भी व्यवस्था है. इस बस की खासियत ये है कि ये एक बार चार्जिंग करने पर 150 से 180 किमी तक चल सकती है.
रायपुर-सेलाकुइ रूट के स्टॉपेज
- रायपुर
- हाथीखाना चौक
- किद्दू वाला
- डोभाल चौक
- छह नंबर पुलिया
- नथनपुर चौक
- सूचना का अधिकार भवन
- पर्ल एवेन्यू होटल
- रिंग रोड डाइवर्जन
- एनडब्लूटी कॉलेज
- काली मंदिर
- डीआरडीओ
- सहस्त्रधारा चुंगी
- रायपुर चुगी
- सर्वे चौक
- दर्शनलाल चौक
- घंटाघर
- प्रभात सिनेमा
- नटराज सिनेमा
- बिंदाल पुल
- यमुना काॅलोनी चौक
- किशन नगर चौक
- आईएमए ब्लड बैंक
- बल्लूपुर चौक
- एफआरआई मेन गेट
- एफआरआई रेसिडेंटल काॅलोनी
- पंडितवाड़ी
- आईएमए
- होशियार सिंह जिम
- दून प्रेसीडेंसी स्कूल
- प्रेमनगर
- उत्तरांचल यूनिवर्सिटी
- नंदा की चौकी
- उत्तरांचल राज्य महिला आयोग कार्यालय
- उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी
- सुद्धोवाला
- हिल ग्रोव स्कूल
- झाजरा हनुमान मंदिर
- दून ग्लोबल स्कूल
- शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा एंड रिसर्च
- धुलकोट रोड़
- हनुमान मंदिर सेलाकुई
- शिव मंदिर सेलाकुई
- सिडकुल गेट 1
- सिडकुल गेट 2
- अंबर इंटरप्राइज