ऋषिकेश : रायवाला में हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग विस्तारीकरण का कार्य जोरों पर चल रहा है, लेकिन हाइवे से सटी दुकानों के आगे गहरी खाई खोद देने से जहां एक ओर राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं स्थानीय ग्रामीण भी खासे परेशान हैं. अधूरे नालों में पानी सड़ रहा है जो घातक बीमारियों का न्योता दे रहा है.
कहने को तो हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग विस्तारीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, लेकिन कइ जगहों पर विभागीय अधिकारियों की लापवाही भी दिखायी दे रही है. गौरतलब है कि गंदे पानी की निकासी के लिए हाइवे से सटी दुकानों के सामने नाला खोदा गया था जिसका काम आज भी अधूरा पड़ा हुआ है. जगह -जगह गहरे गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं.