मसूरीः उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. मसूरी में भी गांधी चौक पर अचानक दुकानों और घरों के ऊपर दो पेड़ आ गिरे. जिससे दुकान और घर की छत क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर लोग भी बाल-बाल बच गए. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और नुकसान का जायजा लिया. वहीं, पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, गांधी चौक पर अचानक दो पेड़ टूट कर घरों और दुकानों की छत के ऊपर आ गिरे. जिससे छत और पानी की टंकी को नुकसान पहुंचा है. पीड़ित सतीश कुमार ने कहा कि अचानक दो पेड़ टूट कर उनके घरों के छत के ऊपर गिर (Trees fell on house and shop) गए थे. जिससे छत पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, बगल की दुकानें की छतें भी क्षतिग्रस्त हुई है. उन्होंने बताया कि वे कई बार वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को घर के ऊपर खड़े जर्जर पेडों को हटाने के लिए पत्र लिख चुके हैं. कई बार मौखिक रूप से भी बताया गया, लेकिन न तो वन विभाग ने ध्यान ना ही प्रशासन ने. जिस वजह से ये पेड़ गिर गए.