मसूरी: बीते देर शाम मसूरी माल रोड स्थित तिब्बती मार्केट के पास अचानक एक पेड़ गिर गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि गनीमत ये रही कि वहां मौजूद किसी को भी चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया. वहीं पेड़ गिरने से मालरोड का यातायात बाधित रहा.
बीते सायं मसूरी माल रोड पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा थी, तभी अचानक से एक पेड़ गिर गया. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि जर्जर हालत में था. मंगलवार को पेड़ अचानक भरभराकर गिर गया. वहीं, पेड़ गिरने के बाद से माल रोड पर यातायात बाधित हो गया. लोगों द्वारा पेड़ गिरने की सूचना पर पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ हटाने में जुटी रही.
मसूरी माल रोड पर अचानक भरभराकर गिरा पेड़. ये भी पढ़ें: रुड़की: 16 लाख की ब्राउन शुगर और स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंच गए और पेड़ हटाकर यातायात को सुचारू किया. उन्होंने बताया कि पेड़ सूख कर जर्जर हालत में पहुंच चुका था. जिस कारण पेड़ गिर गया. हालांकि पेड़ गिरने की जानकारी वन विभाग को भी दी गई है, जिससे पेड़ गिरने के असल वजह पता लग सकें.
ये भी पढ़ें: राजधानी का स्कूल बना नशाखोरी का अड्डा, शिक्षा व्यवस्था की दिख रही बदहाली
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गंभीर सिंह पंवार ने बताया कि मंगलवार को माल रोड पर काफी भीड़ थी. तभी अचानक एक पेड़ गिरने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई. अगर लोग वहां से नहीं भागते तो बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने कहा कि माल रोड पर कई ऐसे पेड़ हैं जो सूख कर जर्जर हो चुके हैं, जिन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में वन विभाग को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.