मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. तेज बारिश से मसूरी मासोनिक लॉज बस स्टैंड के पास एक बड़ा पेड़ अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में सड़क किनारे खड़ी तीन टैक्सी आने से क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही कि पेड़ गिरने के समय कोई भी व्यक्ति उसकी चपेट में नहीं आया. वहीं, पेड़ गिरने से पास के देवी गोदियाल गेस्ट हाउस को भी हल्का नुकसान पहुंचा है. पेड़ गिरने के बाद मार्ग पर आवागमन बंद हो गया, जिसके कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसे फायर सर्विस के जवानों और पुलिसकर्मियों ने पेड़ काट कर यातायात को सुचारू किया गया.
स्थानीय निवासी देवी गोदियाल ने बताया कि अचानक तेज बारिश के बाद पेड़ गिरने की आवाज आने पर सभी लोग घबरा गए और गेस्ट हाउस से बाहर निकलकर देखा तो बाहर एक बड़ा पेड़ कई गाड़ियों के ऊपर गिरा हुआ था. उन्होंने बताया कि उनके गेस्ट हाउस को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि मसूरी में कई पेड़ क्षतिग्रस्त हालत में हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं. उन्होंने वन विभाग से तत्काल ऐसे पेड़ों को चिन्हित कर हटाने की मांग की.