उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंधी ने मचाई तबाही, जनता की सुरक्षा करने वाले जवानों की जान पर खुद बन आई

सोमवार को राजधानी में खराब हुए मौसम की वजह से पीएसी जवान की जान खतरे में पड़ गई थी. इन जवानों की सुरक्षा को लेकर जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वे मामले को टालते हुए नजर आए.

rain

By

Published : Jun 18, 2019, 10:57 PM IST

देहरादून:राजधानी में आए आंधी-तूफान और बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली थी तो वहीं उनकी मुश्किलें भी बढ़ा दी थी. देहरादून पुलिस लाइन में बड़ा हादसा होने से टल गया था. पुलिस लाइन में 40वीं वाहिनी पीएसी जवानों के तंबुओं पर अचानक एक पेड़ गिर गया था. गनीमत ये रही कि खराब मौसम को देखते हुए तंबुओं में रह रहे 100 से ज्यादा जवान पहले ही भवनों में जा चुके थे. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

पढ़ें- उत्तराखंड दौरे पर BCCI एफिलिएशन टीम, दो एसोसिएशन से की मुलाकात

इस बारिश और आंधी-तूफान में तंबुओं में रखा जवानों का सामान तहस-नहस हो गया था. घटना सोमवार की बताई जा रही है. सोमवार दोपहर बाद देहरादून में अचानक तेज आंधी और तूफान आ गया था. मौसम को देखते हुए तंबुओं में मौजूद पीएसी के 100 से ज्यादा जवान पुलिस ने लाइन में बने पक्के भवनों में चले गए थे. तभी पुलिस लाइन के परिसर में खड़ा एक पेड़ तंबुओं पर गिर गया था.

आंधी ने मचाई तबाही

ऐसे मौसम में जवानों की सुरक्षा को लेकर जब संबंधित अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वे मामले को टालते हुए नजर आए. किसी भी अधिकारी ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. ऐसे में सवाल खड़ा होना लाजमी है कि आम जनता की सुरक्षा करने वाले पीएसी जवानों के सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details