देहरादूनः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2020-21 का आम बजट शनिवार को पेश किया. इस बजट से लोगों में आर्थिक मंदी से उबरने की कुछ उम्मीद थी. लेकिन बजट के आने के बाद उनकी उम्मीद धाराशाई हो गई. देहरादून के व्यापारियों में हर साल की तरह इस बार जोश में कमी देखने को मिली तो नए टैक्स स्लैब को लेकर व्यापारियों ने कहा यह आम प्रक्रिया है.
दरअसल, देहरादून पलटन बाजार में जहां हर साल आम बजट के दौरान लोगों का हुजूम लगा रहता था. वहां आज कोई भी बजट को लेकर उत्साहित नजर नहीं आया. आम बजट 2020-21 को लेकर व्यापारियों का कहना है कि बाजार आर्थिक मंदी के दौर से जूझ रहा है.ऐसे में यह बजट भी मंदी के इस जख्म पर मरहम नहीं लगा पाया है.