देहरादून:नए साल पर सरकारी अस्पतालों में इजाल महंगा होने जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधीन आने वाले सभी सरकारी अस्पतालों में नए साल से इलाज महंगा हो जाएगा. अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन से लेकरएडमिशन शुल्क समेत अन्य जांचों में 10 फीसदी तक का इजाफा किया जा रहा है. हालांकि, दून मेडिकल कॉलेज में मरीज पुरानी दरों पर ही अपना इलाज करा सकेंगे.
नए साल से सरकारी अस्पतालों में इलाज होगा महंगा, दून अस्पताल में मिलेगी रियायत - New Year 2020
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधीन आने वाले सभी सरकारी अस्पतालों में नए साल से इलाज महंगा होने जा रहा है. हालांकि, दून अस्पताल के मरीजों को राहत मिल गई है. दून मेडिकल कॉलेज में मरीज पुरानी दरों पर ही इलाज करा सकेंगे.
दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ टम्टा के मुताबिक, 2010 में हुए शासनादेश के तहत उत्तराखंड के तीनों मेडिकल कॉलेजों की ओपीडी, आईपीडी समेत जांचों में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हर साल होती थी, लेकिन दून मेडिकल कॉलेज समेत तीनों मेडिकल कॉलेजों में बीते 2016 से कोई वृद्धि नहीं की गई है.
चिकित्साधीक्षक ने बताया कि जब तक दून अस्पताल जिला अस्पताल के तौर पर चल रहा था. उस दौरान हर साल यहां इलाज में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाती थी, लेकिन दून अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित करने के बाद यहां पुरानी दरें ही लागू रहेंगी. नये साल से दून अस्पताल की ओपीडी में जांच कराने आए मरीज पुरानी दर पर लागू 17 रुपए के पर्चे में अपना रजिस्ट्रेशन का पर्चा बनवा सकते हैं. जबकि, कोरोनेशन और गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में मरीजों को रजिस्ट्रेशन का पर्चा अब 23 रुपये की बजाय 25 रुपये में बनवाना पड़ेगा.