उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ओमीक्रोन संक्रमितों से संपर्क वाले यात्री पहुंचे उत्तराखंड, स्वास्थ्य विभाग ALERT

ओमीक्रोन संक्रमितों के साथ यात्रा करने वाले तीन यात्रियों को चिन्हित किया गया है. ये तीनों अमेरिका से उस विमान से देहरादून, विकासनगर और ऋषिकेश पहुंचे हैं जिसमें कई ओमीक्रोन संक्रमित यात्रियों ने सफर किया था. इनके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमित परिवार के संपर्क में आए कोविड पॉजिटिव बुजुर्ग दंपति से मिलने या संपर्क में आने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है.

omicron
omicron

By

Published : Dec 22, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 4:45 PM IST

देहरादून:ओमीक्रोन संक्रमितों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के उत्तराखंड पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. खबर है कि प्रदेश में ऐसे 3 यात्रियों को चिन्हित किया गया है. इसके साथ ही सर्विलांस टीम उन यात्रियों को भी ढूंढ रही है जो हाल ही में कोविड पॉजिटिव बुजुर्ग दंपति के संपर्क में आए थे. ये दंपति दिल्ली में ओमीक्रोन संक्रमित परिवार के संपर्क में आए थे. दोनों अभी ओमीक्रोन संदिग्ध हैं, इनकी जिनोम टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है.

गौर हो कि देशभर में ओमीक्रोन वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में उत्तराखंड में भी ऐसे मरीजों के संपर्क में आए लोगों को लेकर खतरा बढ़ गया है. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग उन लोगों की खोजबीन में जुट गया है जो हाल ही में ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ऐसे 3 लोग हैं जो चिन्हित किए गए हैं.

इसमें एक व्यक्ति विकासनगर, एक देहरादून के बसंत विहार और एक ऋषिकेश पहुंचा है. ये लोग अमेरिका से उसी फ्लाइट से आए हैं जिसमें कई यात्री जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, देहरादून के बसंत विहार पहुंचे यात्री की रिपोर्ट निगेटिव आई है बाकी दो लोगों के सैंपल भी भेजे गए हैं.

पढ़ें:CM धामी ने दून अस्पताल में मारा छापा, निर्माण कार्य देखे, मरीजों से की बात, अपना हाथ भी दिखाया

उधर, दूसरी तरफ दिल्ली से ओमीक्रोन संक्रमित रिश्तेदारों से मिलकर देहरादून लौटे बुजुर्ग दंपति के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है ताकि ऐसे लोगों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे जा सकें. इनके संपर्क में आई दो नौकरानियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. ये बुजुर्ग दंपति कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इनकी जिनोम टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है. दिल्ली में जिन रिश्तेदारों से मिलकर ये बुजुर्ग दंपति देहरादून लौटे थे, वो रिश्तेदार कुछ समय पहले कतर से भारत आए थे. आपको बता दें कि फिलहाल प्रदेश में कोई भी मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित नहीं पाया गया है. लेकिन ऐसे यात्रियों के साथ संपर्क में आने के बाद राज्य में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.

Last Updated : Dec 22, 2021, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details