उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: मरीजों की नहीं मिल रही ट्रैवल हिस्ट्री, कैसे पता..कौन कितना रिस्की? - मरीजों की नहीं मिल रही ट्रैवल हिस्ट्री

देहरादून में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिल पा रही है. जिसकी वजह से जिला प्रशासन काफी परेशान है.

Travel history of Corona positive patients
कोरोना मरीजों की नहीं मिल रही ट्रैवल हिस्ट्री.

By

Published : Jun 8, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 10:58 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक चिंता करने वाली खबर सामने आ रही है. राजधानी देहरादून में कोरोना मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल पा रही है. जिसकी वजह से असमंजस की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.

कोरोना मरीजों की नहीं मिल रही ट्रैवल हिस्ट्री.

देहरादून के कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन की तरह छूट नहीं दी गई है. देहरादून में कोरोना के मरीज कहां से आए हैं और कितने लोगों के संपर्क में रह चुके हैं. इसका पता नहीं चल पा रहा है. जिसकी वजह से जिला प्रशासन खासा चिंतित है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक देहरादून में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती रहती है. ऐसे में संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री को जानना बेहद मुश्किल है.

ये भी पढ़ें:IMA के इतिहास में जुड़ेगा नया अध्याय, अंतिम पग के साथ पहले 'पग' की शुरुआत

राज्य सरकार ने मेडिकल स्टोर्स को कोरोना लक्षण से जुड़ी दवाईयों को डॉक्टरों की प्रेसक्रिप्शन पर ही देने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार ने तमाम इंडस्ट्री और होटल को फिक्स चार्ज से राहत देने के बाद धर्मशालाओं को भी फिक्स चार्ज से मुक्ति देने का फैसला किया है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details