ऋषिकेश: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के दौरान वाहनों में ट्रैकिंग डिवाइस अनिवार्यता पर उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने नाराजगी जताई है. महासंघ के पदाधिकारियों ने सरकार से ट्रैकिंग डिवाइस लगाने की बाध्यता को समाप्त करने और मंदिरों में सीमित श्रद्धालुओं को भेजने की व्यवस्था खत्म करने की मांग की है.
उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया चारधाम यात्रा शुरू होने में महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. चारधाम यात्रा पर जाने के लिए करीब 25 हजार छोटे-बड़े वाहन डेंट पेंट होकर तैयार खड़े हैं. अंतिम समय में राज्य परिवहन प्राधिकरण ने ट्रैकिंग डिवाइस सिस्टम लगाने के जो आदेश जारी किए हैं, उससे वाहन चालकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. अचानक से इस डिवाइस को लगा पाना वाहन चालकों के लिए संभव नहीं है. इसलिए जनहित और यात्रा हित में सरकार को उत्तराखंड परिवहन महासंघ की मांग पर ध्यान देकर उसे पूरा करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:जीआईसी भराड़ीसैंण पहुंचे सीएम धामी, आर्ट-क्राफ्ट कक्ष और पुस्तकालय का किया लोकार्पण