देहरादून: उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य (transport minister yashpal arya) की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा में राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति (road safety committee review meeting) समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, यातायात पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और समिति से जुड़े हुए अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
स्वास्थ्य विभाग को किया निर्देशित: बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने पर विस्तार से चर्चा की गई है. इसके साथ ही दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को तत्काल उपचार मिल सके, इस पर भी बात की गई. मंत्री यशपाल आर्य (yashpal arya) ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि दुर्घटना के समय गोल्डन आवर में लोगों का जीवन बचाने हेतु निजी एंबुलेंस को भी सरकारी 108 एंबुलेंस की तरह उपयोग में लाया जाए. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को एक प्रस्ताव बनाने को कहा गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी एंबुलेंस में जीपीएस लगाने को कहा गया है. ताकि उनकी सही तरीके से मॉनिटरिंग की जा सके.
पढ़ें-ग्रेड पे को हरदा का समर्थन, सुबोध उनियाल बोले- हरीश ने ही किया था पुलिस से विश्वासघात
हादसों का बड़ा कारण खस्ताहाल सड़कें: दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण खस्ताहल सड़कें भी हैं. इसीलिए मंत्री यशपाल आर्य ने लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सड़कों की हालत दुरुस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही एक्सीडेंट प्रोन एरिया को चिन्हित कर उनका बारीकी से अध्ययन करने और इन्फ्रास्ट्रक्चर (ब्लैक स्पॉट, स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड, क्रैश बैरियर इत्यादि) में सुधार करने के लिए कहा है. इसके अलावा जो भी कार्य लंबित पड़े हैं, उन्हें प्राथमिकता आधारित पूरा किया जाए.