देहरादून: प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने विधानसभा कक्ष में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद विषय के संबंध में बैठक की. बैठक में वर्ष 2022 तक दुर्घटनाओं की संख्या आधा करने का लक्ष्य निर्धारण करने के निर्देश दिए. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रवर्तन कार्य पर जोर दिया जाए. लाइसेंस निलम्बित करने के साथ निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जाए. पुलिस विभाग को चालान की संख्या में वृद्धि करने को भी कहा गया है. इसके लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग व्यवस्था और ई-चालान सिस्टम को अपग्रेड करने की बात भी उन्होंने कही.
इसके अलावा प्रवर्तन कार्य के सुदृढीकरण के लिए हाईवे पेट्रोल यूनिट के गठन की कार्रवाई तेज करने पर यशपाल आर्य ने जोर दिया. यही नहीं, बैठक में ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर भी चर्चा की गई. चिन्हित दुर्घटना स्थलों का चिन्हिकरण एवं सुधारीकरण के लिए स्थलों पर क्रश बैरियर का निर्माण और रोड सेफ्टी आडिट कराने के लिए भी कहा गया. वहीं, बैठक के दौरान परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की निरन्तर बैठक ली जाए.