डोईवाला: परिवहन मंत्री चंदन रामदास आज डोईवाला पहुंचे. यहां चंदन रामदास ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान चंदन रामदास ने कहा चार धाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने कहा इस बार की यात्रा ऐतिहासिक होगी. परिवहन मंत्री चंदन रामदास कहा इस बार चारधाम यात्रा दुर्घटनामुक्त होगी.
डोईवाला पहुंचे परिवहन मंत्री चंदन रामदास, करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास - Foundation stone of crores of schemes in Doiwala
परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने आज डोईवाला में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षित चारधाम यात्रा की बात कही. उन्होंने कहा चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.
कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने हरिद्वार रोड स्थित गुरद्वारे में 85 लाख की लागत से भवन निर्माण का शिलान्यास किया. उन्होंने अन्य कई करोड़ों की लागत से शुरू होने वाली योजनाओं का भी शिलान्यास किया. परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरु होने जा रही है. जिसको लेकर परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली हैं. उन्होंने कहा इस बार यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने कहा 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रोटेशन समिति के सहयोग से गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. सभी विभागों ने इस बार यात्रा सीजन को लेकर तैयारियां की हैं. उन्होंने कहा इस बार चारधाम यात्रा दुर्घटनामुक्त होगी.
पढे़ं-माइनॉरिटी कैटेगरी के नाम पर 'खेल' कर रहे नामी प्राइवेट स्कूल!, लटकी जांच की 'तलवार'
परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा इस बार रोटेशन समिति द्वारा 1500 सो बसों का संचालन किया जा रहा है. 100 गाड़ी कुमाऊं मंडल विकास निगम और 100 गाड़ी रोडवेज की लगाई जा रही हैं. लगभग 5968 गाड़ियों को रोटेट कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में लगभग 22 हजार ग्रीन कार्ड बनाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा विभाग की पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना, दुर्घटनामुक्त यात्रा करवाना है.