देहरादून: परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने देहरादून में ट्रांसपोर्ट नगर के रोडवेज डिपो का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. परिवहन मंत्री ने कहा कि लंबे समय से डिपो में कई कमियों को लेकर शिकायत मिल रही थी, इसके लिए औचक निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से कोई कमी देखने को मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
परिवहन मंत्री ने इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के रोडवेज डिपो वर्कशॉप में इलेक्ट्रिकल और CNG चार्जिंग स्टेशन और अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार के साथ रोडवेज को घाटे से उभारने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाए और घाटे से उभारने के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा. मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि चारधाम यात्रा में रोडवेज के बेड़ों को अच्छी सुविधा के साथ बढ़ाया जाएगा.