ऋषिकेश:उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं, प्रदेश सरकार कावड़ यात्रा को खोलने की तैयारी में जुटी है. ऐसे में अब परिवहन महासंघ खफा दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि अगर सरकार यह निर्णय लेती है तो यह पक्षपाती निर्णय होगा और परिवहन व्यवसायी इसका पुरजोर विरोध करेंगे.
उत्तराखंड में होने वाली विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा एक व्यवस्थित यात्रा मानी जाती है. इसके साथ ही इस यात्रा से लाखों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है. वहीं, इस साल उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा को शुरू करने में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन उत्तराखंड सरकार अब कांवड़ यात्रा को शुरू करने का मन बना रही है. ऐसे में परिवहन व्यवसायी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार अगर इस तरह का निर्णय ले रही है तो यह बिल्कुल ही गलत होगा सरकार को पहले चार धाम यात्रा को शुरू करना चाहिए.