उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा को हरी झंडी मिलने के बाद परिवहन महासंघ ने जाहिर की खुशी, कहा- अब सबकुछ हो जाएगा ठीक - ऋषिकेश न्यूज

चारधाम यात्रा को हरी झंडी मिलने के बाद परिवहन महासंघ में खुशी की लहर है. महासंघ का मानना है कि यात्रा शुरू हो जाने से परिवहन से जुड़े लोगों की माली हालत में थोड़ा सुधार जरूर होगा.

चारधाम यात्रा
चारधाम यात्रा

By

Published : Jun 30, 2020, 8:42 PM IST

ऋषिकेशः कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब एक जुलाई से चारधाम यात्रा को हरी झंडी मिल गई है. चारधाम यात्रा के शुरू होने से परिवहन महासंघ में खुशी की लहर है. महासंघ का मानना है कि यात्रा शुरू हो जाने से परिवहन से जुड़े लोगों की माली हालत में थोड़ा सुधार जरूर होगा.

उत्तराखंड में एक जुलाई से चारधाम यात्रा को राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी दिए जाने पर उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने खुशी जाहिर की है. संघ ने सरकार के इस फैसले को जायज ठहराते हुए कहा है कि इससे कहीं न कहीं आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवहन व्यवसायियों को लाभ मिलेगा. कोरोना की वजह से हुए नुकसान की भरपाई तो नहीं होगी, लेकिन परिवहन कारोबारियों की माली हालत में काफी सुधार जरूर आएगा.

परिवहन महासंघ ने जाहिर की खुशी

पढ़ेंः कोरोना 'विजेता' मंत्री सतपाल महाराज का मंत्र, COVID-19 को कैसे दें मात

बता दें कि चारधाम यात्रा का संचालन ऋषिकेश से ही किया जाता है. ऋषिकेश को चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार माना जाता है. पिछले कई दशकों से देश-दुनिया के तीर्थ यात्रा को ऋषिकेश से ही बसों के माध्यम से चारधाम के दर्शन कराए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details