ऋषिकेशः परिवहन महासंघ ने प्रस्तावित अनिश्चितकालीन चक्का जाम का निर्णय स्थगित कर लिया है. महासंघ ने परिवहन मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद ये निर्णय लिया है. इससे पहले महासंघ ने वाहनों की समय सीमा कम करने के विरोध में अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने का ऐलान किया था.
परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से मुलाकात की. जहां पर उन्होंने परिवहन मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें उन्होंने कहा कि एनजीटी की ओर से वाहनों की समय सीमा 10 साल करने पर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि, वाहन स्वामी 10 साल तक अपने वाहनों के ऋण को ही चुकाने में बिता देते हैं. ऐसे में ये नियम करना वाहन स्वामियों को महंगा साबित हो सकता है.