उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री के आश्वासन पर माना परिवहन महासंघ, प्रस्तावित चक्काजाम किया स्थगित - 10 years old vehicle

परिवहन महासंघ ने प्रस्तावित अनिश्चितकालीन चक्का जाम का फैसला ले लिया है. जिस पर परिवहन मंत्री ने यशपाल आर्य कहा कि मामले को एनजीटी के समक्ष रखा जाएगा. इस नियम को उत्तराखंड में लागू नहीं किया जाएगा.

transport federation dismissed proposed strike

By

Published : Nov 15, 2019, 11:15 PM IST

ऋषिकेशः परिवहन महासंघ ने प्रस्तावित अनिश्चितकालीन चक्का जाम का निर्णय स्थगित कर लिया है. महासंघ ने परिवहन मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद ये निर्णय लिया है. इससे पहले महासंघ ने वाहनों की समय सीमा कम करने के विरोध में अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने का ऐलान किया था.

परिवहन महासंघ ने प्रस्तावित चक्का जाम किया स्थगित.

परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से मुलाकात की. जहां पर उन्होंने परिवहन मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें उन्होंने कहा कि एनजीटी की ओर से वाहनों की समय सीमा 10 साल करने पर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि, वाहन स्वामी 10 साल तक अपने वाहनों के ऋण को ही चुकाने में बिता देते हैं. ऐसे में ये नियम करना वाहन स्वामियों को महंगा साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ेंःआखिर 4 साल के बाद खत्म हुआ विवाद, टैक्सी यूनियन ने किया 6 लाख का भुगतान

जिस पर परिवहन मंत्री ने यशपाल आर्य कहा कि मामले को एनजीटी के समक्ष रखा जाएगा. इस नियम को उत्तराखंड में लागू नहीं किया जाएगा. वहीं, परिवहन महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि महासंघ ने आगामी 31 दिसंबर को पूरे प्रदेश में चक्का जाम करने का ऐलान किया था. साथ ही अपने सभी दस्तावेज परिवहन विभाग में जमा करने का निर्णय लिया था, लेकिन अब मंत्री का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अपना इरादा बदल लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details