देहरादून: नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद परिवहन विभाग का राजस्व बढ़ गया है. नए ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू और गाड़ियों के पंजीकरण करने के एवज में भारी-भरकम जुर्माना वसूलने के बाद विभाग के राजस्व में लगातार ही वृद्धि हो रही है.
बता दें कि एक सितंबर को नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद अब तक 1700 चालान किए गए हैं. 145 गाड़ियों को सीज किया गया है. इससे 52 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है.