उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं, भूलकर भी नो पार्किंग जोन में खड़ी मत करना गाड़ी - परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमें

राजधानी देहरादून में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालो की खैर नहीं है. अब पुलिस और परिवहन विभाग ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती करने का मन बना लिया है. परिवहन विभाग की टीम जहां पर अब बाइकों पर 24 घंटे पेट्रोलिंग करती नजर आएगी तो वहीं पुलिस ड्रोन कैमर की मदद से ऐसे वाहनों पर नजर रखेगी जो नो पार्किंग में पार्क किए जाते हैं.

ट्रैफिक नियमों
ट्रैफिक नियमों

By

Published : Jul 21, 2022, 8:06 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में वाहन चालकों की थोड़ी सी लापरवाही न सिर्फ उनके, बल्कि दूसरों के जीवन को भी मुश्किल में डाल रही है. प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों की बड़ी वजह तेज रफ्तार, नशा, दोपहिया पर तीन सवारी और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना है. ऐसे हादसों को रोकने और ड्राइवरों पर कार्रवाई करने के लिए परिवहन विभाग ने नया प्लान तैयार किया है. परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमें अब बाइकों पर घूमती हुई नजर आएगी.

दरअसल, समस्या ये है कि गली मोहल्लों में आए दिन बाइक सवार युवा हुड़दंग मचाते हुए नजर आते हैं. ऐसी जगहों पर ट्रैफिक नियमों का सबसे ज्यादा उल्लघंन किया जाता है. यहां परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमें भी नहीं पहुंच पाती है. यही कारण है कि अब परिवहन मुख्यालय ने 30 प्रवर्तन टीमें तैयार की है, जो शहर में बाइक पर घूमेगी और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान करेगी. ये टीमें 24 घंटे काम करेंगी.
पढ़ें-माइक्रोसॉफ्ट कंपनी सर्विस के नाम फाइनेंशियल धोखाधड़ी का पर्दाफाश, अश्लील वीडियो दिखाकर विदेशियों से बड़ी लूट

परिवहन मुख्यालय में इन टीमों का ट्रेनिंग शुरू कर दी है. इन टीमों को एक बाइक, एक स्पीड रडार गन और एक चालान डिवाइस से लैस किया जाएगा. बाइकों का प्रस्ताव विभाग पहले ही शासन को भेजा चुका है. शासन से स्वीकृति मिलते ही बाइकें खरीदी जाएगी. एक बाइक पर तीन सीनियर सुपरवाइजर और तीन प्रवर्तन सिपाही होंगे. एक सुपरवाइजर और एक सिपाही की ड्यूटी आठ घंटे की होगी.

क्या कहते है अधिकारी?:आरटीओ प्रवर्तन सुनील शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा चलानी कार्रवाई करने में अलग-अलग तरीके से उपयोग कर रहा है. पहले स्तर पर परिवहन विभाग के पास इंफोर्समेंट के वाहन है. दूसरा हमारे पास इंटरसेप्टर वाहन है, जो हर तरीके से लैस है. कई जगहों पर इंटरसेप्टर वहां नहीं जा सकते हैं, शहर के कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां सड़क भी छोटी है वहां पर चेकिंग करने के लिए दोपहिया के माध्यम से ही इंफोर्समेंट के कर्मचारी कार्रवाई कर सकते हैं. इसलिए तीसरा परिवहन विभाग प्लान कर रहा है कि अब दोपहिया वाहनों से भी चलानी कार्रवाई हो सके. रूल सेफ्टी के अंतर्गत दो पहिया वाहनों से भी काफी अधिक सड़क हादसे हो रहे हैं. इसको अंकुश लगाने के लिए मुख्यालय स्तर से प्लानिंग चल रही है कि बाइक से भी चलानी कार्रवाई की जाए.
पढ़ें-जमीन के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया था 10 हजार का इनाम

ड्रोन से रखी जाएगी नजर: देहरादून में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस इन दिनों नो पार्किंग जोन में खड़े होने वाले वाहनों पर तत्काल कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने जनवरी से लेकर अभीतक देहरादून में करीब 13 हजार वाहनों में कलेम्प लगाए हैं. साथ ही कई वाहनों को टो करके ट्रैफिक कार्यालय भी लाया गया है, जबकि पिछले साल ऐसे वाहनों की संख्या केवल 1300 के आसपास थी, पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 10 गुना अधिक लोगों ने इसका उल्लंघन किया है.

वहीं, एसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने बताया कि इस हफ्ते से स्मार्ट सिटी के डेढ़ सौ कैमरों से नो पार्किंग के वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी. इसमें अगर किसी की गाड़ी 1 मिनट से अधिक खड़ी होती है, तो स्मार्ट सिटी के कैमरा द्वारा चलानी कार्रवाई की जाएगी. साथी आने वाले समय में ड्रोन की मदद से भी नो पार्किंग के चालान की कार्रवाई पायलट मोड पर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details