उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शौक हुआ महंगा, एक लाख रुपये से शुरू होगी वीआइपी नंबरों की बोली

परिवहन विभाग ने वाहनों के वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबर के रेट बढ़ा दिए हैं. अब वीआइपी नंबर लेने के लिए बोली एक लाख रुपये से शुरू होगी.

वीआइपी नंबर का शौक हुआ महंगा.

By

Published : Aug 14, 2019, 11:12 PM IST

देहरादून:वीआइपी नंबर का शौक रखने वालों को अब अपनी जेब दस गुना ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. अब वीआइपी नंबर लेने के लिए दस हजार के बजाय एक लाख से बोली लगानी होगी. इसके आलावा सिंगल डिजिट नंबर 0002 से लेकर 0009 की बोली 25 हजार से शुरू होगी. अधिसूचित वीआइपी नंबरों की बोली 10 हजार से शुरू होगी.

वीआइपी नंबर का शौक हुआ महंगा.

बता दें कि 0001 नंबर के लिए अभी तक सबसे अधिक 2 लाख 86 हजार की बोली लग चुकी है, वहीं सिंगल डिजिट नंबर 0007 भी 2 लाख 35 हजार रुपए में नीलाम हुआ था. बदलाव के मुताबिक सिंगल डिजिट नंबर की बोली 25 हजार से शुरू होगी. इसके आलावा 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888 और 9999 नंबरों के लिए न्यूनतम बोली 25 हजार से शुरू होगी. वीआइपी नंबर की बोली बढ़ने के बाद से परिवहन विभाग का राजस्व बढ़ने की उम्मीद की भी जा रही है.

एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि परिवहन विभाग में 38 वीआइपी नंबर नीलामी के लिए खोले जाते थे. जिसमें इस बार संशोधन किया गया है. 0001 और 0786 नंबर की बोली पहले 10 हजार रुपए थी और अब इसको बढ़ाकर इनकी बोली 1 लाख रुपए कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details