देहरादून:परिवहन विभाग के मिनिस्ट्रीयल कैडर का प्रमोशन पिछले डेढ़ साल से नहीं हुआ है, जिसके कारण उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने गुरुवार को परिवहन कार्यालय में हाथों पर काला फीता बांध कर विरोध-प्रदर्शन कर काम किया. कर्मचारियों का कहना है कि 27 अगस्त को भी सभी कर्मचारी हाथों में काला फीता बांध कर विरोध-प्रदर्शन करते हुए करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा पिछले साल जून में परिवहन विभाग के नए स्वीकृत ढांचे को जारी करने संबंधी जारी शासनादेश में गलती हुई थी, जिसके कारण पिछले डेढ़ साल से परिवहन विभाग के मिनिस्ट्रीयल कैडर का प्रमोशन नहीं हो पाया है. गलती में सुधार के लिए पिछले एक साल से कर्मचारी संघ, शासन मुख्यालय और विभागीय मंत्री के सामने कई बार वार्ता भी कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई कर्मचारी वरिष्ठता के अनुसार रिटायर हो रहे हैं, लेकिन शासन ने अभी तक अपनी गलती सुधार नहीं किया है, जिसके लिए मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है.