उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने काला फीता बांध किया काम, कार्य बहिष्कार की चेतावनी - देहरादून हिंदी समाचार

परिवहन विभाग के मिनिस्ट्रीयल कैडर का प्रमोशन नहीं होने पर उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने हाथों पर काला फीता बांध कर काम किया.

Dehradun
परिवहन विभाग के कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Aug 26, 2021, 10:33 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 10:39 PM IST

देहरादून:परिवहन विभाग के मिनिस्ट्रीयल कैडर का प्रमोशन पिछले डेढ़ साल से नहीं हुआ है, जिसके कारण उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने गुरुवार को परिवहन कार्यालय में हाथों पर काला फीता बांध कर विरोध-प्रदर्शन कर काम किया. कर्मचारियों का कहना है कि 27 अगस्त को भी सभी कर्मचारी हाथों में काला फीता बांध कर विरोध-प्रदर्शन करते हुए करेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा पिछले साल जून में परिवहन विभाग के नए स्वीकृत ढांचे को जारी करने संबंधी जारी शासनादेश में गलती हुई थी, जिसके कारण पिछले डेढ़ साल से परिवहन विभाग के मिनिस्ट्रीयल कैडर का प्रमोशन नहीं हो पाया है. गलती में सुधार के लिए पिछले एक साल से कर्मचारी संघ, शासन मुख्यालय और विभागीय मंत्री के सामने कई बार वार्ता भी कर चुके हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई कर्मचारी वरिष्ठता के अनुसार रिटायर हो रहे हैं, लेकिन शासन ने अभी तक अपनी गलती सुधार नहीं किया है, जिसके लिए मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: बड़ी घोषणाएं: आशाओं को 2 हजार महीना और टेबलेट, बिजली बिलों के फिक्स्ड चार्ज पर 3 महीने की छूट

वहीं, उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि आज कार्यालय में कार्यरत सभी मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप हाथों पर काला फीता बांध कर काम किया. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों द्वारा कार्यालय में एक बैठक की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि इस आंदोलन के आगे कैसे उग्र किया जाएगा.

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 28 और 31 अगस्त को सुबह 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा. उसके बाद 1 और 2 सितंबर को पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार किया जाएगा.

Last Updated : Aug 26, 2021, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details