उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल से लोग परेशान, कही ये बात

परिवहन विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल के चलते ऋषिकेश संभागीय परिवहन कार्यालय में बुधवार को ताला लटका रहा. दूर दराज के पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को हड़ताल की वजह से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

transport department rishikesh news, ऋषिकेश परिवहन विभाग न्यूज
परिवहन कार्यालय में हड़ताल.

By

Published : Jan 22, 2020, 9:02 PM IST

ऋषिकेश:परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने वेतन और पदोन्नति के साथ कई मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल किया. हड़ताल के चलते ऋषिकेश संभागीय परिवहन कार्यालय में बुधवार को ताला लटका रहा. हड़ताल की वजह से सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बता दें कि ऋषिकेश परिवहन विभाग के संभागीय कार्यालय में देहरादून जिले के साथ हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले के कुछ क्षेत्र इस कार्यालय में सम्बद्ध हैं, जिसकी वजह से इन जिलों के लोग भी अपने कार्य के लिए ऋषिकेश परिवहन विभाग के कार्यालय में पहुंचते हैं. लेकिन हड़ताल के कारण दूर दराज के पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को इसकी वजह से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

परिवहन कार्यालय में हड़ताल.

यह भी पढ़ें-ऋषिकेश में कृषि भूमि पर धड़ल्ले से हो रही अवैध प्लॉटिंग, आंखें बंद करके बैठा MDDA

लोगों का कहना है कि अगर इस हड़ताल के बारे में उनको पहले पता होता तो उनका समय और पैसा बर्बाद न होता. लोगों ने बताया कि कार्यालय के बाहर भी हड़ताल को लेकर किसी भी तरह का बैनर या पोस्टर नहीं लगाया गया है, जिससे की हड़ताल का पता चल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details