देहरादून:उत्तराखंड राज्य में अप्रैल महीने से चारधाम की यात्रा शुरू होने जा रही है. इसके लिए अभी से पर्यटन विभाग समेत अन्य विभाग व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुट गए हैं. पिछले साल की खामियों से सबक लेते हुए इस साल वो खामियां सामने ना आएं, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में चारधाम यात्रा में जाने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड अब मोबाइल पर भी बन सकेंगे. इसके लिए परिवहन विभाग ने मोबाइल एप तैयार कर लिया है. अब सचिव परिवहन के साथ इस एप व चारधाम यात्रा के संबंध में बैठक प्रस्तावित है. इस एप को नाम देने के साथ ही इसे लॉन्च करने के संबंध अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
गौर हो कि परिवहन विभाग में जो मोबाइल एप तैयार किया है, उसको यात्रियों के पंजीकरण के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट से जोड़ने की तैयारी चल रही है. हालांकि, इस बात पर फोकस किया जा रहा है कि पंजीकरण के बाद दर्शन करने की तिथि और ट्रिप कार्ड की तिथि में अंतर न रहे. बता दें कि साल 2022 में हुई चारधाम यात्रा में इस तरह की कमियां देखने को मिली थी. क्योंकि उस दौरान दर्शन करने की तिथि और ट्रिप कार्ड की तिथि में काफी अंतर था. जिसके चलते श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. यही नहीं, इस एप में चारधाम के साथ ही हेमकुंड साहिब और अन्य धार्मिक स्थलों के भी विकल्प को शामिल किए जाने पर जोर दिया जा रहा है.
पढ़ें-Bhavishya Badri: सच हो रही भविष्य बदरी को लेकर की गई भविष्यवाणी? क्योंकि...पाताल में समा रहा जोशीमठ!