देहरादून: हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग ने कुंभ के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके तहत एक ओर जहां श्रद्धालुओं की टैक्सी संबंधी सुविधाओं के लिए छह अस्थायी चेक पोस्ट बनाई गई हैं तो दूसरी ओर 126 जवानों की भी तैनाती की जाएगी. कुंभ मेले में परिवहन आयुक्त द्वारा आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी को अपर नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. मेले में नोडल अधिकारी का कैंप 25 मार्च से शुरू हो जाएगा, जो 30 अप्रैल तक रहेगा.
कुंभ मेले को देखते हुए परिवहन विभाग ने अपनी कमर कस ली है. कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं ने यातायात के नियम तोड़े तो उन्हें खामियाजा भुगतना होगा. उसके लिए अस्थाई चेकपोस्ट लगाई जा रही है. साथ ही प्रदेशभर से पीआरडी जवान और होमगार्ड के 126 जवान की तैनाती कर दी गई है. यह जवान मेले के दौरान प्रवर्तन टीमों और नोडल व चेकपोस्ट पर तैनात किए जाएंगे.
पढ़ें-जेपी नड्डा से मिले सीएम तीरथ, बीएल संतोष और अनिल बलूनी से भी हुई मुलाकात