देहरादूनःपरिवहन विभाग और पुलिस की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान देहरादून और हरिद्वार में 10 दिनों तक चलेगा. पहले दिन टीम ने गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के चालान किए. साथ ही 5 चालकों के मोबाइल 24 घंटे के लिए जब्त भी किए और तीन वाहनों को सीज भी किया है. वहीं, टीम की ओर से कुल 32 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.
परिवहन विभाग के प्रवर्तन टीम की ओर से देहरादून में अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना ड्राइविंग लाइसेंस 5, बिना हेलमेट 9, बिना इंश्योरेंस 4, रिफ्लेक्टर 1, गलत दिशा में ड्राइविंग 1 और ड्राइविंग करते हुए मोबाइल पर बात करने पर 5 वाहन स्वामियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई. साथ ही टीम ने सभी के मोबाइल भी 24 घंटे तक के लिए जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ेंःकिन्नौर से हरिद्वार आ रही बस पर गिरा पहाड़, दो की मौत, 10 सुरक्षित बचाए गए