उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लापरवाह चालकों के खिलाफ कार्रवाई, ड्राइविंग के दौरान बात करने पर मोबाइल जब्त

अगर लापरवाही बरतकर ड्राइविंग करते हैं तो सावधान हो जाएं. परिवहन विभाग और पुलिस की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मोबाइल पर बात करते हुए पकड़े जाने पर फोन जब्त किया जाएगा. इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी.

checking campaign
चेकिंग अभियान

By

Published : Aug 11, 2021, 5:53 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 6:04 PM IST

देहरादूनःपरिवहन विभाग और पुलिस की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान देहरादून और हरिद्वार में 10 दिनों तक चलेगा. पहले दिन टीम ने गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के चालान किए. साथ ही 5 चालकों के मोबाइल 24 घंटे के लिए जब्त भी किए और तीन वाहनों को सीज भी किया है. वहीं, टीम की ओर से कुल 32 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.

परिवहन विभाग के प्रवर्तन टीम की ओर से देहरादून में अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना ड्राइविंग लाइसेंस 5, बिना हेलमेट 9, बिना इंश्योरेंस 4, रिफ्लेक्टर 1, गलत दिशा में ड्राइविंग 1 और ड्राइविंग करते हुए मोबाइल पर बात करने पर 5 वाहन स्वामियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई. साथ ही टीम ने सभी के मोबाइल भी 24 घंटे तक के लिए जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ेंःकिन्नौर से हरिद्वार आ रही बस पर गिरा पहाड़, दो की मौत, 10 सुरक्षित बचाए गए

बता दें कि देहरादून जिले में साल 2019 में 726 ऐसे ड्राइवरों के चालान किए गए, जो गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहे थे. वहीं, साल 2020 में परिवहन और पुलिस की टीम ने 595 ड्राइवरों के चालान कर उनके डीएल 90 दिन के लिए सस्पेंड किए. इस साल भी जनवरी से 30 जून तक 234 लोगों के चालान किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःसड़क सुरक्षा के नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ कोरोना से बचाव को प्रेरित कर रहा परिवहन विभाग

आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने को लेकर समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है. ड्राइविंग करते समय मोबाइल इस्तेमाल, बिना हेलमेट दोपहिया चलाने, ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार आदि लापरवाही बरतने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस विभाग के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

Last Updated : Aug 11, 2021, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details