उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वेतन भुगतान को लेकर परिवहन निगम ने जारी किया नया फरमान, इन कर्मचारियों को मिलेगी सैलरी

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते वित्तीय आर्थिक स्थिति से जूझ रहा परिवहन निगम ने कर्मचारियों को वेतन देने को लेकर एक नया फरमान जारी किया है.

dehradun
dehradun

By

Published : Dec 29, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 1:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखण्ड परिवहन निगम का हाल भी कोविड-19 के चलते बुरा हाल है. घाटे से उबरने की विभाग हर मुमकिन कोशश कर रहा है. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते वित्तीय आर्थिक स्थिति से जूझ रहा परिवहन निगम ने कर्मचारियों को वेतन देने को लेकर एक नया फरमान जारी किया है. जिसके तहत मुख्य रूप से विशेष श्रेणी और संविदा के उन्हीं चालक और परिचालकों को वेतन का भुगतान किया जाएगा,जो नवंबर महीने में कम से कम 15 दिन की ड्यूटी पर मौजूद रहे हों. यही नहीं जारी किए गए आदेश के अनुसार नवंबर महीने में 15 दिन से कम काम करने वाले कर्मचारियों को उन्हें अगस्त महीने में किए गए वास्तविक किलोमीटर के आधार पर ही वेतन का भुगतान किया जाएगा.

आदेश की कॉपी.
हालांकि, यह निर्णय परिवहन निगम ने रोडवेज कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार की चेतावनी के बाद लिया है. क्योंकि इससे पहले परिवहन निगम द्वारा जारी किए गए आदेश में विशेष श्रेणी और संविदा चालकों परिचालकों को वेतन भुगतान के लिए नवंबर और दिसंबर महीने में 15-15 दिन तक ड्यूटी पर उपस्थित रहना तय किया गया था. यानी जो विशेष श्रेणी और संविदा चालक परिचालक नवंबर और दिसंबर महीने में 15 -15 दिन ड्यूटी पर थे उन्हें अगस्त महीने के वेतन का पूरा भुगतान किया जाएगा. पढ़ें-नए साल पर 9 जिलों के पुलिसकर्मियों को तोहफा, DGP ने दिया साप्ताहिक अवकाश

इस फरमान के जारी होने के बाद रोडवेज कर्मचारी यूनियन काफी आक्रोशित हो गए थे और रोडवेज प्रबंधन से इस आदेश में बदलाव करने की मांग के साथ ही कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी भी दे दी थी. हालांकि इस मसले में रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय महामंत्री अशोक चौधरी ने परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन से मुलाकात कर इन मामले को रखा था जिसके बाद परिवहन निगम ने आदेश में संशोधन करते हुए वेतन भुगतान में थोड़ा बदलाव कर दिया. ऐसे में अब जो विशेष श्रेणी और संविदा चालक परिचालक नवंबर महीने में 15 दिनों तक ड्यूटी पर उपलब्ध रहे हैं ऐसे कार्मिकों को अगस्त महीने की पूरी तनख्वाह दी जाएगी.

Last Updated : Dec 29, 2020, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details