उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवहन कर्मचारियों पर मेहरबान हुई सरकार, वेतन बढ़ोत्तरी समेत कई सौगातें

उत्तराखंड शासन की ओर से जारी किए गए आदेश में परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए पांच फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. जिससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है.

सचिवालय

By

Published : Nov 19, 2019, 5:29 PM IST

देहरादूनःराज्य सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, ग्रेजुएटी समेत वेतन बढ़ोत्तरी की सौगात दे दी है. बीते लंबे समय से की जा रही मांग पर शासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. जिसके बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है.

बता दें कि, प्रदेश सरकार ने दीपावली में सभी राज्य कर्मचारियों को डीए, बोनस आदि की सौगात दी थी. जिसके बाद निगमों में काम कर रहे कर्मचारियों ने भी इसकी मांग की थी. वहीं, अब निगमों पर भी सरकार मेहरबान हो गई है.

जानकारी देते परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक दीपक जैन.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर: सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत, राजमिस्त्री घायल

शासन की ओर से जारी किए गए आदेश में परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए 5% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. ग्रेच्युटी की सीमा भी 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है. वहीं, संविदा पर कार्यरत ड्राइवर और कंडक्टरों के मानदेय में भी वृद्धि की गई है.

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक दीपक जैन ने बताया कि कर्मचारियों की ओर से बीते लंबे समय से महंगाई भत्ता, ग्रेच्युटी और मानदेय की मांग की जा रही थी. जिस पर सरकार ने उनकी मांगों को संज्ञान में लिया है. जिससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details